विकासनगर के शिमला बायपास पर शेरपुर गाँव में आज सुबह का वो हादसा, जो किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं। बेकाबू डंपर ने नो-एंट्री तोड़ी, खंभा उखाड़ा, पेड़ चूर किया और सीधे घर में घुस गया। पूजा कर रही महिला गंभीर घायल, मकान ढहने की कगार पर।सूचना मिलते ही सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर खुद मौके पर पहुँचे। परिजनों से मिले, हालचाल जाना, आँसू पोंछे और ढांढस बंधाया – “चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।” फिर पुलिस वालों को घेरा और साफ-साफ फटकार लगाई – “नो-एंट्री में एक भी खनन डंपर नहीं दौड़ेगा। ट्रक मालिकों का चक्करों का लालच, ड्राइवरों पर काम का दबाव, ओवरलोडिंग… ये सब बंद! तेज रफ्तार पर सख्त चेकिंग। बैरियर लगाओ, CCTV लगाओ, हर गाड़ी रोको। जनता को घर में डर लगे, ये बर्दाश्त नहीं।” विधायक ने परिजनों से वादा किया – “महिला का पूरा इलाज मेरी जिम्मेदारी। मुआवजे के लिए प्रशासन से फौरन बात करूंगा, जल्द मिलेगा। दोषी चालक पर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई होगी।” ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, बोले – “विधायक आए तो उम्मीद जगी। पहले शिकायतें धूल खाती रहीं, अब शायद कुछ होगा।” पुलिस ने तुरंत नो-एंट्री पॉइंट्स पर नाकेबंदी शुरू कर दी। लेकिन सवाल वही कायम – क्या ये सख्ती सिर्फ आज की है या डंपरों का आतंक हमेशा के लिए रुकेगा?
