कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को 2027 विधानसभा चुनाव में जीत का दिया मंत्र ……
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत मंगलवार को मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर 2027 विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। इस दौरान रावत ने चौबट्टाखाल विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि महाराज के क्षेत्र में लगातार गुलदार की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं, लोग दहशत में हैं, लेकिन मंत्री केवल सोशल मीडिया पर दिल बनाने में व्यस्त हैं। रावत ने कहा कि उन्होंने वह दौर भी देखा है जब लाखों श्रद्धालु महाराज के कार्यक्रमों में उमड़ा करते थे, मगर आज उनका वह रुतबा नहीं बचा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा पौड़ी गढ़वाल आज महाराज के रवैये से निराश और शर्मिंदा है। रावत ने कहा कि जनता ने जिन्हें जीतकर भेजा है, उन्हें हल्के-फुल्के बयानों में समय गंवाने के बजाय अपने क्षेत्र के दुख–सुख में शामिल होना चाहिए।