Local & National News in Hindi

मुख्यमंत्री धामी ने जीवनदीप आश्रम में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों के लिए मांगी सुख-समृद्धि

0 9

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीवनदीप आश्रम, रुड़की में पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

साथ ही साधु-संतों का आशीष प्राप्त किया एवं ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी सभागार का लोकार्पण कर सनातन धर्म और जीवन दर्शन पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर कन्या पूजन करने के साथ ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम में परिणय सूत्र में बंधे नवदंपत्तियों को नव जीवन की शुभकामनाएं दी।

आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति की पताका संपूर्ण विश्व में गौरव के साथ फहरा रही है।

हमारी सरकार भी देवभूमि को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है।

इस अवसर पर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि महाराज जी, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी जी महाराज सहित अन्य पूज्य संतजन, माननीय विधायक Pradeep Batra जी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी जी, महापौर रुड़की अनीता अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.