Local & National News in Hindi

कोटद्वार में तिरंगा पदयात्रा: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कोटद्वार में यूनिट मार्च का आयोजन

0 9

विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के साथ कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में देवी रोड तड़ियाल चौक स्थित के-प्राइड मॉल से मालवीय उद्यान तक आयोजित “यूनिट मार्च” एवं तिरंगा पदयात्रा में प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पूरे देश में तिरंगा पदयात्राएँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विचार गोष्ठियाँ और जन-जागरण कार्यक्रमों के माध्यम से उनके अद्वितीय योगदान को याद किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सरदार पटेल जी को “आयरन मैन ऑफ इंडिया” कहे जाने के पीछे का इतिहास विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण करने में सरदार पटेल ने जो अभूतपूर्व कार्य किया, वह राष्ट्रीय एकता और अखंडता का सर्वोत्तम उदाहरण है। उनके इस अद्वितीय योगदान ने ही आधुनिक भारत की नींव को मजबूत आधार प्रदान किया।

इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी जी ने कोटद्वार की जनता, जनप्रतिनिधियों तथा छात्र-छात्राओं के साथ हाथों में तिरंगा लिए तड़ियाल चौक के-प्राइड मॉल से मालवीय उद्यान तक एकता और राष्ट्रभावना का संदेश देते हुए पदयात्रा की। मालवीय उद्यान में यात्रा का समापन हुआ, जहां सांसद अनिल बलूनी जी ने सरदार पटेल जी के जीवन, उनके योगदान और राष्ट्र-निर्माण में उनकी ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “आज का भारत सरदार पटेल की दूरदर्शिता और दृढ़ नेतृत्व का परिणाम है।”

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से —

जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, विधायक लैंसडाउन महंत दलीप रावत, महापौर शैलेंद्र रावत, राज्य मंत्री राजेंद्र अन्थवाल, राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल, हरि सिंह पुंडीर, वीरेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष प्रेमा खंतवाल, आशीष रावत, विकासदीप मित्तल, मोहन सिंह नेगी, बिपिन कैंथोला, प्रकाश बलौदी, आशा थापा, रजनी बिष्ट, कमल नेगी, नमन भटनागर, सौरभ नौडियाल, संजय भंडारी, नीरू बाला, ज्योति सिंह, सतीश गौड़, शुभम रावत, कैलाश खुल्बे, उम्मेद सिंह नेगी, रजनीश बेबनी, मोहित कंडवाल, विकास कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता, नागरिक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। यह तिरंगा पदयात्रा न केवल सरदार पटेल जी को श्रद्धांजलि थी, बल्कि देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रगौरव के प्रति जन-भागीदारी का प्रेरक संदेश भी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.