15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशमुख्य समाचारराज्य

केंद्र से दो सौ करोड़ का इंसेंटिव, लेकिन अवैध खनन ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड!

उत्तराखंड से एक गंभीर रिपोर्ट… केंद्र सरकार ने खनन सुधारों के लिए प्रदेश को कुल 200 करोड़ रुपये का इंसेंटिव दिया है—अक्टूबर में 100 करोड़ और नवंबर में अतिरिक्त 100 करोड़। यह राशि राजस्व बढ़ोतरी और नीतिगत सुधारों की मान्यता में मिली है। सरकार का दावा है कि अवैध खनन पर पूर्ण रोक है और सब कुछ नियंत्रण में है। लेकिन जमीनी हकीकत खासकर ढालीपुर में कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। यहां आवंटित खनन पट्टे की लीज सीमा से बाहर बड़े स्तर पर अवैध खनन चल रहा है। हालिया छापेमारी में दो 10 टायर और एक 6 टायर डंपर अवैध गतिविधि में पकड़े गए, जिन पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगा—लेकिन दर्जनों अन्य वाहन टीम को देखकर फरार हो गए। यह साफ इशारा है कि माफिया कितने बेखौफ हो चुके हैं।

पछवादून की नदियों और क्षेत्रों में लीज की आड़ में सीमाओं से बाहर खुदाई आम बात हो गई है। ओवर हाइट बॉडी वाले ट्रक-डंपर अवैध खनिज सामग्री ढोते सड़कों पर दौड़ रहे हैं, लेकिन प्रभावी रोकटोक नहीं दिख रही। सूत्रों का कहना है कि अगर सरकार को 100 रुपये राजस्व मिल रहा है, तो माफिया इससे कई गुना ज्यादा अवैध खनन से अपनी जेबें भर रहे हैं।चिन्हित स्थानों पर ही खनन की वैज्ञानिक अनुमति होती है, ताकि पर्यावरण और भू-संरचना सुरक्षित रहे। मगर ढालीपुर जैसे मामलों में लीज की आड़ में अन्य जगहों पर हो रही खुदाई से नदियों का स्वरूप बदल रहा है, ढलान अस्थिर हो रहे हैं—जिसका खामियाजा आने वाली आपदाओं के रूप में प्रदेश की जनता भुगतेगी।विभाग की छापेमारी होती है, जुर्माने लगते हैं, वाहन पकड़े जाते हैं—लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अवैध गतिविधियां थम क्यों नहीं रही? राजस्व की यह बढ़ोतरी सराहनीय है, लेकिन क्या यह पर्यावरण और नियमों की कीमत पर हो रही है? सरकार और प्रशासन से उम्मीद है कि राजस्व के साथ-साथ सख्ती से अवैध खनन पर अंकुश लगेगा, ताकि हिमालयी राज्य की नाजुक पारिस्थितिकी सुरक्षित रहे। सच्चाई सामने लाना जरूरी है… क्योंकि आने वाली पीढ़ियां इसका हिसाब मांगेंगी!

https://youtu.be/g_ex76Ql2UM?si=tblbEvsrAKRjZIHo

Related posts

मुख्यमंत्री का राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh (से.नि.) से सौजन्य संवाद

Uttarakhand Vidhansabha

मसूरी के विकास को लेकर बढ़ी सियासी गर्मी, कांग्रेस बीजेपी नेताओं में जुबानी जंग तेज

Uttarakhand Vidhansabha

चारधाम यात्रा से पहले नकली पनीर गिरोह पर FDA की बड़ी कार्रवाई, 23 क्विंटल से अधिक नकली पनीर जब्त

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment