अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने और मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने मंडल मुख्यालय पौड़ी में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंकिता को न्याय दिलाने की मांग उठाई। इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को मौजूदा सरकार लगातार कलंकित करने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन चल रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार अपने चहेतों को बचाने में लगी हुई है। नेगी ने कहा कि अंकिता को न्याय मिलना सिर्फ एक परिवार का मुद्दा नहीं है, बल्कि इसका सीधा संबंध पहाड़ की बेटियों की सुरक्षा से है। जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक बेटियां सुरक्षित नहीं हो सकतीं। वहीं UKD की नेत्री संतोष भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का जनसमर्थन मिल रहा है, उससे साफ है कि सीबीआई जांच की मांग और मजबूत होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सीबीआई जांच नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
