रिपोर्ट :- इंद्रपाल सिंह
विकास नगर: विकास नगर में जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सरकार से विद्युत दरो में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है।
रघुनाथ सिंह नेगी ने पिछले कुछ सालों के आंकड़े दिखाते हुए बताया की प्रदेश में तकरीबन 14 प्रतिशत लाइन लॉस हों रहा है। जिसका मुख्य कारण बिजली चोरी होना है।
रघुनाथ सिंह नेगी ने आरोप लगाया की एक बड़े खेल के चलते बिजली विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ी इंडस्ट्री को बिजली चोरी कराई जा रही है, और अगर इस बिजली चोरी पर रोक लग जाए तो प्रदेश में विद्युत विभाग को घटा नहीं होगा और ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले उत्तराखंड की जनता को बिजली की दरों में भारी राहत मिल सकेगी ।