19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

शराब के नशे में छिंदवाड़ा के चौरई थाना प्रभारी ने किया हंगामा ,जबलपुर में 8 गाड़ियों के तोड़े शीशे, हुए सस्पेंड..

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाने में पदस्थ थाना प्रभारी संजय भलावी का जबलपुर में सोमवार रात शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल चौरई थाना प्रभारी संजय भलावी ने शराब के नशे में अपने जबलपुर निवास पर कॉलोनी के बहार खड़ी 8 गाड़ियों की शीशे तोड़ दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। आपको बता दें कि सोमवार को ही चौरई थाना प्रभारी छुट्टी पर अपने निजी निवास जबलपुर पहुँचे थे। जहां देर रात वह अपना वाहन घर के अंदर पार्क कर रहे थे, लेकिन नशे में होने की वजह से उन्हें कॉलोनी में पर्याप्त जगह होने के बावजूद भी वह कार निकालने में असमर्थ रहे। ऐसे में गुस्से में आकर संजय भलावी ने कॉलोनी में खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए।

पत्थर मारकर तोड़े कार के शीशे

चौरई थाना प्रभारी संजय भलावी सोमवार को ही छुट्टी लेकर जबलपुर पहुँचे थे। जहां जबलपुर की आकर्षक एक्लेवश कालोनी में उनका निवास है। जबकि इससे पहले भलावी जबलपुर में ही पदस्थ थे। ऐसे में सोमवार रात संजय भलावी को वाहन पार्क करते नही बना तो उनके द्वारा कॉलोनी में खड़े सभी वाहनों की शीशे पत्थर से तोड़ दिए गए।

विभाग की छवि धूमिल हुई है; एसपी

इस मामले में एसपी मनीष खत्री ने बताया कि जबलपुर में संजय भलावी एक गमी कार्यक्रम में सम्मलित होने गए थे। जहां उनके द्वारा इस तरह के कृत्य करने की जानकारी सामने आई है। जिस प्रकार का कृत्य संजय भलावी द्वारा किया गया है। वह पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला है। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

Related posts

गुटखा थूकने के लिए पिकअप चालक ने खिड़की से बाहर निकाला आधा शरीर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि धड़ से अलग हो गया सिर और एक हाथ

Uttarakhand Vidhansabha

युवा कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष की व्यवस्था होगी समाप्त, प्रकोष्ठ भी होंगे गठित

Uttarakhand Vidhansabha

कटंगी के तुल्ला बाबा पहाड़ी में 57 जानवरों के मिले अवशेष डेढ़-दो माह पुराने

Uttarakhand Vidhansabha