Local & National News in Hindi

दुपट्टे से गला दबाया…जंगल में गर्लफ्रेंड को मारा, गन्ने के खेत में फेंका शव; कातिल बॉयफ्रेंड की कहानी

20

उत्तर प्रदेश के संभल में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी है. सम्भल के बानियां ठेर में युवती का शव बरामद किया गया. प्रेमी ने प्रेमिका की शादी के बाद भी उसका पीछा किया. शादी होने के बाद वह प्रेमी को इग्नोर करने लगी थी. प्रेमी को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. उसने 29 मई को प्रेमिको को मिलने के लिए बुलाया और बोला कि वह दोनों दूर कहीं घूमने के लिए जाएंगे.

घूमने के लिए ले जाने पर प्रेमी को उसकी हत्या करने का मौका मिल गया. वह प्रेमिका को सूनसान इलाके में ले गया. उसने गांव अल्लीपुर बुजुर्ग के जंगल में ले जाकर प्रेमिका की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में फेंक दिया था.

24 घंटे में किया हत्या का खुलासा

युवती का शव बरामद होने पर पुलिस ने हत्या की वजह तलाशनी शुरू की. पुलिश ने मिशन दृष्टि के तहत उस इलाके सभी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. सीसीटीवी फुटेज में प्रेमी आकाश मृतका प्रीति के साथ बाइक पर बैठा हुआ दिखाई दिया. पुलिस को आकाश पर शक हुआ, जिसके कारण उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. आकाश ने पूछताछ में एक के बाद एक करके पूरे मामले का खुलासा कर दिया. प्रेमी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि शादी के बाद प्रीति उसे इग्नोर करने लगी थी, इस कारण वह उससे नाराज था.

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि प्रीति शादी बात आकाश से नफरत करने लगी थी, जिस कारण वह उससे बात नहीं कर रही थी, जिसके चलते आकाश की मोहब्बत एक तरफा रह गई. इसी का बदला लेने के लिए आकाश ने प्रीति का दुपट्टा से गला घोंट दिया. पुलिस ने प्रीति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रीति की हत्या के बाद उसके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.