10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
खेल

रोहित शर्मा की चोट पर आया बड़ा अपडेट, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का आगाज जीत से हुआ. पहले ही मैच में उसने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा जिन्होंने 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान वो चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. गेंद रोहित के बाजू पर लगी थी और दर्द इतना था कि उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. हालांकि अब रोहित की चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो रोहित की चोट गंभीर नहीं है और वो अगले मैच में खेलेंगे. अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है और इसलिए रोहित का खेलना जरूरी भी है. वैसे बड़ी बात ये भी है कि अभी खतरा टला नहीं है.

न्यूयॉर्क की पिच से सावधान

न्यूयॉर्क की पिच पर सिर्फ रोहित शर्मा ही चोटिल नहीं हुए. बल्कि शरीर पर ऋषभ पंत, शिवम दुबे ने भी शरीर पर गेंद खाई. इसके अलावा आयरिश बल्लेबाजों ने भी शरीर पर गेंद झेली. साफ है न्यूयॉर्क की पिच बल्लेबाजी के लिए कतई आसान नहीं है और इसलिए खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा बरकरार है.

न्यूयॉर्क की पिच पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं. इरफान पठान ने तो इस पिच को ही असुरक्षित बता दिया. उनका मानना है कि अगर न्यूयॉर्क जैसी पिच भारत में होती तो वहां दोबारा लंबे समय तक कोई मैच नहीं होता. लेकिन टीम इंडिया को अगले दो मैच भी न्यूयॉर्क में ही खेलने हैं. अगला मैच तो 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ है. मतलब उस मैच में भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर चोट का खतरा बरकरार रहेगा. सवाल ये है कि अगर टीम इंडिया के किसी बड़े खिलाड़ी को चोट लग गई तो फिर उसका जवाबदार कौन होगा? आईसीसी भी न्यूयॉर्क की पिच के मुद्दे पर चुप बैठी हुई है.

टीम इंडिया पिच के मिजाज से नाराज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया न्यूयॉर्क की पिच के मिजाज से नाराज हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने भी पिच पर हैरानी जताई. टीम मैनेजमेंट भी नाराज है और उसे लगता है कि इसपर खिलाड़ियों को चोट लग सकती है. हालांकि बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि इस पिच से निपटने के लिए उसके पास अनुभव और कौशल दोनों है. लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने न्यूयॉर्क में क्या होगा ये सोचना बहुत जरूरी है.

Related posts

हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड चैंपियन बनते ही मिली एक और बड़ी खुशखबरी, ये तो कमाल ही हो गया

Uttarakhand Vidhansabha

पिता की मौत हो गई और…जसप्रीत बुमराह ने बताई दर्दनाक सच्चाई

Uttarakhand Vidhansabha

T20 World Cup 2024: 4 बड़ी मुसीबत में फंसी टीम इंडिया, ऐसे तो टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएंगे!

Uttarakhand Vidhansabha