19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
देश

मेडिकल स्टोर पर दवा देते-देते शख्स को आया हार्ट अटैक, CCTV में कैद हुई घटना

हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली वीडियो सामने आई. यहां एक फार्मेसी की दुकान में काम करने वाला व्यक्ति दिल का दौरा पड़ने से बेहोश हो गया. दुकान में दवा देते और बिलिंग करते वक्त शख्स अचानक गिर पड़ा. हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जैसे ही युवक गिरा वैसे ही उसका सह कर्मचारी वहां पहुंचा और उसने शख्स को बचाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा.

यह चौंकाने वाली घटना 5 मई को मेडचल मल्काजीगिरी जिले के कीसरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रामपल्ली सत्यनारायण कॉलोनी में हुई. यहां एक दुकान में दवा देते और बिलिंग करते वक्त शख्स के गिरकर मरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक फार्मेसी में काम करने वाले 37 साल के मुरली नाम के व्यक्ति ने खरीदारों को दवाएं दीं.

मौके पर ही हो गई मौत

बाद में बिलिंग करते समय उनके पैर लड़खड़ाए और अचानक नीचे गिर पड़े. दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे पहले कि दुकान के साथी कर्मचारी देख पाते, मुरली ने दम तोड़ दिया. पिछले कुछ समय से देशभर में कई जगहों पर अचानक कार्डियक अरेस्ट की घटनाएं आम होती जा रही हैं, जिनमें पांच साल के बच्चे से लेकर तीस साल से कम उम्र के युवा तक शामिल हैं.

कार्डियक अरेस्ट के कितने वक्त में हो सकती है मौत?

सवाल उठता है की आखिर कार्डियक अरेस्ट के वक्त क्या करना चाहिए. कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब दिमाग, शरीर के बाकी अंगों और टिशूज़ तक ब्लड और ऑक्सीजन पहुंचाने में कठिनाई होती है. अचानक ब्लड सर्कुलेशन रुकने से दिमाग में दिक्कत हो सकती है और कभी-कभी मृत्यु भी हो सकती है. हालांकि, अगर किसी को कार्डियक अरेस्ट हो तो तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन यानी सीपीआर किया जाना चाहिए. शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर समय पर सीपीआर नहीं किया गया तो कार्डियक अरेस्ट के 8 मिनट के अंदर इंसान की मौत भी हो सकती है.

Related posts

उत्तरकाशी में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में ‘दिशा’ समिति की बैठक, विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

Uttarakhand Vidhansabha

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर, उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की …..

Uttarakhand Vidhansabha

राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला

Uttarakhand Vidhansabha