10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

नोट गिन कर बताओ…जयमाल से पहले दुल्हन ने लिया दूल्हे का टेस्ट, निकला अनपढ़ तो तोड़ दी शादी

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक शादी इसलिए टूट गई, क्योंकि दूल्हा नोट नहीं गिन सका. दूल्हे पक्ष के लोगों ने दुल्हन को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया. फिर बिना शादी के ही बारात वापस लौट गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से लिए सामान को वापस कर दिया.

रामपुर बामपुर गांव के राम बहादुर ने अपनी बेटी की शादी इटावा के भरथना में तय की थी. भरथना से बारात पहुंची तो सभी का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया. इसी बीच, जयमाला के दौरान लड़की को कुछ शक हुआ. उसने लड़के को 20-20 के नोट गिनने को दिए, लेकिन लड़का नोट नहीं गिन सका. इस पर लड़की ने शादी करने से मना कर दिया.

लड़का पढ़ा-लिखा नहीं था

लड़की के घरवालों को भी नहीं पता था कि लड़का पढ़ा-लिखा नहीं है. जब उन्हें यह पता चला तो वह भी हैरान रह गए. लड़की की ओर से लिए गए फैसले को परिवार एवं रिश्तेदारों ने सराहा. इसके बाद लड़की और लड़के पक्ष के लोगों के बीच आपसी सहमति से एक फैसला हुआ. दोनों पक्षों ने जो भी सामान एक-दूसरे को दिए थे, वे वापस कर दिए. बारात बिन दुल्हन के ही वापस लौट गई.

लड़के के भाई ने बताया कि जब नोट गिनने के लिए लड़के को दिए गए तो वह नहीं गिन पाया. जब उसे 20 रुपए का नोट ही नहीं पता तो हम अपनी बहन की शादी कैसे कर देते. वहीं लड़की ने बताया कि लड़का पढ़ा-लिखा नहीं था. जिस लड़के को यह तक नहीं पता कि नोट कैसा होता है, उसके साथ जीवन कैसे बिताते. वह तो समय रहते पता चल गया, नहीं तो शादी के बाद बहुत सारी परेशानियां उठानी पड़तीं.

लड़की के शादी से इनकार के बाद दूल्हा सहित सभी बाराती मायूस दिखे. उनका कहना था कि बारात जब आ गई थी, तो यह शादी होनी चाहिए. बेवजह इस मामले को तूल दिया गया.

Related posts

हिमांशु कुमार से देवी शरण तक…यूपी के वो अधिकारी जो योगी सरकार में हो चुके हैं सस्पेंड

Uttarakhand Vidhansabha

Youtube पर बढ़ाने थे सब्सक्राइबर, 100 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया युवक, 5 घंटे बाद…

Uttarakhand Vidhansabha

अयोध्या: नहीं रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित, 86 की उम्र में निधन

Uttarakhand Vidhansabha