15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
देश

लाल जोड़े में बैठी थी दुल्हनिया, दूल्हे से पहले कोई और भरने लगा मांग, टूटने वाली थी शादी कि तभी…

झारखंड के रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहा एक विवाह समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि शादी टूटने से बाल-बाल बची. दूल्हा-दुल्हन मंडप पर बैठे थे. पंडित जी मंत्र पढ़ रहे थे. उन्होंने दूल्हे से कहा कि दुल्हन की मांग सिंदूर से भरो. दूल्हा अपनी दुल्हनिया की मांग भरने ही वाला था कि वहां एक युवक आ धमका. उसके हाथ में सिंदूर था. वो जबरन दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने लगा.

यह देखते ही शादी में शामिल सभी लोगों के होश फाख्ता हो गए. दूल्हा-दुल्हन खुद हैरान रह गए कि अचानक से ये क्या हुआ. दूल्हा पक्ष के लोग यह देख खूब नाराज हुए. शादी में जमकर बवाल मचा. फिर जब सच्चाई सामने आई तो सभी लोग शांत हुए. लेकिन बाद में थाने में शादी की रस्में पूरी करके दुल्हन को बारात संग विदा किया गया.

मामला तमाड़ इलाके का है. 30 जून को मधुडीह गांव की एक युवती और बुंडू के कटहलटोली निवासी मोहन स्वांसी की शादी तय हुई थी. बारात कटहलटोली से मधुडीह पहुंची और शादी की रस्में शुरू हुईं. जैसे ही दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे थे और रस्में चल रही थीं, तभी एक युवक वहां आ धमका. उसने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने की कोशिश की. यह देखकर दूल्हा और उसके परिवार वाले भड़क गए. दूल्हे ने शादी तोड़ दी और पूरी बारात वापस कटहलटोली लौट गई.

मानसिक रूप से कमजोर युवक की हरकत

गांव वालों और थाना प्रभारी अमित कुमार ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. उन्होंने दूल्हे और उसके परिवार को समझाया कि जिस युवक ने यह हरकत की है वो मानसिक रूप से कमजोर है. शादी-ब्याह में अक्सर वो ऐसी हरकतें करता रहा है. उन्होंने दूल्हे से गुजारिश की कि वह इस घटना को नजरअंदाज करे और दुल्हन को स्वीकार करे.

थाना परिसर में संपन्न हुई शादी

फिर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों की सहमति से शादी तमाड़ थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में संपन्न कराई गई. दुल्हन पक्ष ने पुलिस को धन्यवाद दिया. क्योंकि पुलिस वालों ने दूल्हे को समझाया था कि गलतफहमी के चलते शादी मत तोड़ो. यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Related posts

पुल पर Reel बना रहे थे पति-पत्नी, सामने से आ रही ट्रेन को देख लगा दी छलांग फिर…

Uttarakhand Vidhansabha

गंगोत्री नेशनल पार्क में नवंबर में कड़ाके की ठंड, पानी जमकर बन रही बर्फ

Uttarakhand Vidhansabha

सरकार तो बन गई, जानें अब कैसा हो सकता है मोदी 3.0 का पहला बजट

Uttarakhand Vidhansabha