10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

न खुद शादी की न उसे दुल्हन बनने दिया… गर्लफ्रेंड को दिया ऐसा दर्द; सनकी बॉयफ्रेंड की कहानी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चौरीचौरा में एक प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रेमिका का आरोप है कि बॉयफ्रेंड ने शादी का वादा किया और रेप की घटना को अंजाम दिया. यही नहीं, उसका वीडियो भी बना लिया. फिर शादी से मुकर भी गया. घरवालों ने युवती की शादी दूसरी जगह तय की तो बॉयफ्रेंड ने गंदा वीडियो मंगेतर को भेज दिया और शादी तुड़वा दी. अब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है.

इस मामले में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तरफ से शिकायत मिली है. पुलिस उसकी मेडिकल जांच करवाएगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. चौरीचौरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती सिलाई का काम सीखने के लिए एक कपड़ा सिलाई सेंटर में जाती थी. इस दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हो गई. धीरे-धीरे दोनों में बात होने लगी. फिर दोनों एक-दूसरे को वीडियो कॉल करने लगे.

युवती ने लगाए आरोप

युवती का आरोप है कि युवक अक्सर मुझसे कहता था कि चलो तुम्हें कहीं घूमा कर लाते हैं. मैं इनकार करती थी. एक दिन उसने इमोशनल ब्लैकमेल किया. कहा कि लगता है तुम्हें मेरे ऊपर विश्वास नहीं है. फिर उसने कहा कि वह उसी के साथ शादी करगा. इसके बाद वह एक दिन उसके साथ घूमने चली गई. घूमते-घूमते रात हो गई. उसने रास्ते में ही एक सुनसान जगह पर गाड़ी रोक दी और कहां की गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है. इसी दौरान वह झाड़ियां में ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया.

पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद आरोपी लड़का लगातार मुझसे बातचीत करता रहा और मौका देखकर अकेले मिलने के लिए बुलाता रहता था. लेकिन, तभी मैंने शादी के लिए कहा तो वह मुकरने लगा. मैंने उसे बताया कि मेरी शादी किसी और जगह माता-पिता व घरवाले तय करना चाहते हैं.उसने मेरी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. मेरे परिजनों ने मेरी शादी दूसरी जगह तय कर दी.

इसकी जानकारी जब आरोपी युवक को हुई तो वह मुझे धमकी देने लगा. कहा कि किसी दूसरी जगह शादी करोगी तो तुम्हारे परिवार को खत्म कर दूंगा. तुम्हें भी जान से मार दूंगा और जो वीडियो बनाया हूं, वह तुम्हारे ससुराल के लोगों को दिखाऊंगा. एक दिन उसने मेरा वीडियो मेरी शादी जहां तय हुई थी, वहां उस लड़के को भेज दिया. मेरी शादी अब टूट गई. वह अब भी ब्लैकमेल कर रहा है.

Related posts

घाट के चेंजिंग रूम में CCTV, 300 महिलाओं का Video; गाजियाबाद के महंत के काले कारनामों की कहानी

Uttarakhand Vidhansabha

हत्या की, शव पर नमक लपेटा और चंबल नदी किनारे गाड़ दिया… आरोपी ने खुद बताई मर्डर की पूरी कहानी

Uttarakhand Vidhansabha

पीएम मोदी पहनेंगे ऊन से बने कोट-पजामा और पहाड़ी टोपी, ग्रामीणों ने तैयार किया पारंपरिक परिधान

Uttarakhand Vidhansabha