Local & National News in Hindi

पुल पर Reel बना रहे थे पति-पत्नी, सामने से आ रही ट्रेन को देख लगा दी छलांग फिर…

23

राजस्थान के राजसमंद में एक पति-पत्नी को रील बनाने का चस्का भारी पड़ गया. गोरमघाट के पुल पर ये पति-पत्नी रील बना रहे थे. इतने में सामने से ट्रेन आ गई. ऐसे में जान बचाने के लिए दोनों को पुलिया से करीब 90 फुट गहरी खायी में छलांग लगानी पड़ी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ट्रेन के ड्राइवर ने बनाई है.

पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी के होश में आने के बाद उनसे पूछताछ कर उनके परिजनों को सूचित किया गया है.स्थानीय लोगों के मुताबिक पति पत्नी दोनों अलग अलग स्थानों पर जाकर हमेशा रील बनाते थे और सोशल मीडिया में अपलोड करते थे. इसी क्रम में दो दिन पहले भी इन लोगों ने गोरमघाट रेलवे पुल पर रील बनाने का फैसला किया और पुल के ठीक बीच में पहुंच कर वीडियो बनाने लगे. इतने में सामने से ट्रेन आ गई. जिसे देखकर दोनों घबरा गए. चूंकि पुल का किनारा दूर था, ऐसे में वह भाग कर किनारे भी नहीं पहुंच सकते थे.

90 फुट गहरी खाई में लगाई छलांग

चूंकि ट्रेन तेज गति से आ रही थी, ऐसे में जान बचाने के लिए दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा और 90 फुट गहरी खायी में छलांग लगा दी. इस घटना को ट्रेन के को-ड्राइवर ने अपने मोबाइल कैमरे से कैद कर लिया. ड्राइवर ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खायी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के मुताबिक इस हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है.

आए दिन हो रहे हैं हादसे

राजस्थान में रील बनाने के चक्कर में आए दिन हादसे हो रहे हैं. इन घटनाओं में कई बार लोगों की मौत तक हो जा रही है, बावजूद इसके कुछ लाइक्स और कुछ कमेंट की चाहत में युवाओं के सिर पर रील बनाने का नशा कम होने का नाम तक नहीं ले रहा. रिपोर्ट के मुताबिक लोग रील बनाने के लिए खतरनाक स्थानों पर भी जाने से भी परहेज नहीं कर रहे. इस महीने ही राजस्थान में आधा दर्जन से अधिक ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनमें लोगों की रील के चक्कर में जान बचाना भी भारी पड़ गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.