उज्जैन। माकड़ोन थाना पुलिस ने कंजर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने करीब तीन माह पूर्व चलते ट्रैवलर वाहन पर चढ़कर उस पर रखे पांच बैग चोरी कर लिए थे। इनमें हीरे व सोने के आभूषण रखे हुए थे। मामले में चार आरोपित अब भी फरार हैं।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 24 अप्रैल को डाॅ. सतीश लाहोटी निवासी गुमास्ता नगर इंदौर ने शिकायत की थी कि वे रात को अपने परिवार व साथियों के साथ कोटा में शादी समारोह में शामिल होकर वापस ट्रैवलर वाहन से इंदौर जा रहा था। ढाबला हर्दू के पास अज्ञात बदमाशों ने ट्रैवलर वाहन के ऊपर रखे 11 सूटकेस में से पांच सूटकेस चोरी कर लिए थे। इनमें सोने, चांदी व डायमंड जड़ित आभूषण व कपड़े- जूते रखे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.