Local & National News in Hindi

नवरात्रों पर चंडी देवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जत्था

0 20

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन आज हरिद्वार के प्रसिद्ध मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है माया देवी मंदिर चंडी देवी मंदिर मां मनसादेवी मंदिर सहित शक्ति पीठ और सिद्ध पीठ में लगातार श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है धर्मनगरी हरिद्वार में नील पर्वत पर मां चंडी देवी का मंदिर है तो दूसरी और शिवालिक पर्वत माला पर मां मनसा देवी का मंदिर स्थित है. इन दोनों मंदिरों के बीच हरिद्वार यानि मायानगरी की अधिष्ठात्री देवी माया देवी स्थापित हैं. यूं तो तीनो ही मंदिरों का पौराणिक महत्व है. लेकिन मां मनसा देवी का महात्म्य अधिक है. मां मनसा देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ वैसे तो पूरे साल रहती है. नवरात्रि में यह भीड़ और ज्यादा बढ़ जाती है और चैत्र नवरात्रि पर मनसा देवी मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. ऐसे में चंडी देवी मंदिर में भी श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.