Local & National News in Hindi

मानसून से पहले श्रीलंका टापू में जिला प्रशासन की बड़ी पहल

0 11

हल्द्वानी के लालकुआं तहसील के गौला नदी के दूसरे छोर पर बसे श्रीलंका टापू का मानसून सीजन में 3 महीने तक जिला प्रशासन से कनेक्शन कट जाता है और लोग टापू में ही घिरे रह जाते हैं ऐसे में जिला प्रशासन ने मानसून से पूर्व श्रीलंका टापू में 3 महीने का राशन पहुंचते हुए वहां स्वास्थ्य कैंप लगाया और जरूरी दवाइयां का वितरण करते हुए अगले 3 महीने के लिए सभी जरूरी सामग्री को लोगों को वितरित की। इस दौरान उप जिला अधिकारी ने बताया कि अस्थाई हेलीपैड भी श्रीलंका टापू में बनाया गया है इसके अलावा जो बीमार और गर्भवती महिलाएं हैं उनको दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा ताकि स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों में उनको अस्पताल पहुंचाया जा सके। गौरतलब है कि 90 के दशक में बिंदुखत्ता गांव का हिस्सा रहे श्रीलंका टापू में गौला नदी के कटाव के बाद इस टापू का रूप ले लिया था जहां आज भी 115 परिवार रहते हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.