11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
देश

सूरत के बाद अब झारखंड के देवघर में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 1 की मौत , NDRF की टीम मौके पर

गुजरात के सूरत के बाद अब झारखंड के देवघर में एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. मलबे से 3 लोगों को बाहर निकाला गया है. इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू कार्य जारी है.

हादसे की सूचना मिलते ही गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, देवघर के उपायुक्त, एसपी समेत जिले के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारी राहत और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शहर के सीता होटल के समीप यह तीन मंजिला इमारत था.

देवघर में हुए हादसे को लेकर गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा ‘ देवघर में आज सुबह 6 बजे के आसपास बमबम झा पथ पर तीन मंजिला मकान ढह गया. सुबह से मैं खुद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पर हूं. घायलों के लिए देवघर एम्स ने इलाज की सुविधा कर रखी है. ‘

धमाके की आवाज और गिरी बिल्डिंग

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग तेज धमाके के साथ अचानक गिरी. फिर वातावरण में चारों ओर धूल ही धूल दिखाई देने लगा. लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे. तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. बचाव कार्य जारी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों देवघर में जमकर बारिश हुई है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पुराना मकान होने की वजह से यह गिर गया. पुलिस ने बताया कि घायलों से हादसे की जानकारी ली गई है.

गुजरात में पांच मंजिला इमारत गिरी

इससे पहले गुजरात के सूरत में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर रात भर रेस्क्यू टीम मलबे को हटाती रही. एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Related posts

वडोदरा में CM आवास योजना में मुस्लिम परिवार को मिला घर, लोगों ने दी भूख हड़ताल की धमकी

Uttarakhand Vidhansabha

बिरला के सामने सुरेश… स्पीकर पर नहीं बनी सहमति, विपक्ष ने भी उतारा उम्मीदवार

Uttarakhand Vidhansabha

“उत्तराखंड में ‘महक क्रांति’ की शुरुआत, सीएम धामी ने लॉन्च की सुगंध पौधा नीति 2026–2036

Uttarakhand Vidhansabha