11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

गजब की चोर! गहने चुराकर महिलाओं ने निगल लिया, एक्सरे में खुली पोल

राजस्थान के नागौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नारवा गांव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दक्षिण भारतीय महिलाएं सोने के जेवरात चोरी चोरी करने के मामले में शामिल होने की बात सामने आई है. पकड़ी गईं दक्षिण भारतीय महिलाओं ने सोने के जेवरात को निगल लिया था. ऐसे में किसी का शक पूरी तरह इनपर नहीं गया. जब इनकी चेकिंग की गई तो इनके पास चोरी का सामान मिलता था.

जब ये महिलाएं खींवसर पुलिस के हत्थे चढ़ीं तो इनका सारा राज सामने आ गया. पुलिस को जब इन पर शक हुआ तो इन्होंने महिलाओं का एक्सरे करवाया. एक्सरे में चोरी का सारा पर्दाफाश हो गया. इस तस्वीर को देखकर एकबार तो पुलिस का दिमाग भी चकरा गया. तस्वीरों में सोना दिखाई दे रहा था. पुलिस ने सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

खींवसर थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि नारवा में ठाकुरजी महाराज मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर चल रहे धार्मिक आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भाग ले रही थीं. इनके बीच चार दक्षिण भारतीय महिलाएं और दो लड़के भीड़ में पहुंचे और महिलाओं के गले से सोने की चैन और लॉकेट छीनकर भाग गए. इस दौरान लड़के तो भागने में कामयाब हो गए, जबकि चार महिलाएं गांवालों के हत्थे चढ़ गईं. जिसे बाद में ग्रामीणों ने इन्हें पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो इन महिलाओं ने चोरी करने के अपने कारनामे को स्वीकार नहीं किया, लेकिन पुलिस के गले से यह बात नीचे नहीं उतरी. उन्होंने इसकी खोज करते हुए महिलाओं का एक्सरे करवाया तो नारवा में छीने झपटे गए सोने के चैन और लॉकेट तीन महिलाओं के पेट में देखे गए. पुलिस ने महिलाओं से करीब ढाई लाख के यह जेवरात बरामद कर लिए. इसके बाद पुलिस अब इन महिलाओं से पूछताछ कर रही है.

Related posts

भाभी के एक कॉल पर कैसे पहुंची पुलिस? देवर को हुआ शक- कांस्टेबल निकला बॉयफ्रेंड; फिर जो हुआ…

Uttarakhand Vidhansabha

मथुरा: जवान ने गोली मारकर किया सुसाइड, बैरक में खून से लथपथ मिली लाश

Uttarakhand Vidhansabha

हाथरस हादसा: क्या थे इंतजाम, जिम्मेदार कौन? SIT ने निकाला हर सवाल का जवाब, CM योगी को आज सौंपेगी रिपोर्ट

Uttarakhand Vidhansabha