19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
देश

लंदन नहीं…मुंबई में होगी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी, सामने आया टाइम-टेबल

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इसी साल राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अब तक अटकलें लगाई जा रहीं थी कि इस पावर कपल की शादी लंदन स्थित मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी स्टोक पार्क एस्टेट में होगी, लेकिन नई डिटेल्स के मुताबिक दोनों शादी के 7 फेरे मुंबई में ही लेंगे. इनकी शादी से जुड़ी कई और नई जानकारियां भी सामने आई हैं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इसी साल जुलाई में होनी हैं. दोनों का पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन इसी साल मार्च में गुजरात के जामनगर में हुआ था. अब दोनों के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन की तैयारी चल रही है, जो यूरोप में एक क्रूज शिप पर हो सकती है.

मुंबई में होगी अनंत-राधिका की शादी

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शंस 10 से 12 जुलाई के बीच मुंबई में होंगे. हिंदू रीति रिवाज से होने वाली इस शादी का मुहूर्त अनंत और राधिका की कुंडली मिलान के आधार पर तय होगा.

इन्हीं तीन दिन के भीतर दोनों की हल्दी की रसम, मेहंदी की रसम और संगीत की रसम का आयोजन होगा. इसके बाद शादी और रिसेप्शन भी मुंबई में ही होगा. शादी के ये फंक्शंस ‘जियो वर्ल्ड कंवेशन सेंटर’ और अंबानी परिवार के घर ‘एंटीलिया’ में होंगे. इसमें पारिवारिक रस्मों को घर में और रिसेप्शन को कंवेंशन सेंटर में किए जाने का अनुमान है.

दूसरे प्री-वेडिंग में क्रूज पर 4400 किमी का सफर

मार्च में मुकेश अंबानी ने गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका की शादी का प्री-वेडिंग फंक्शन किया था. इसमें मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स तक ने शिरकत की थी. वहीं कनाडा, स्वीडन और कतर के कई राजनेता, भूटान के राजा-रानी और इवांका ट्रंप भी इसमें पहुंचे थे. जबकि रिहाना से लेकर दिलजीत दोसांझ, शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान से परफॉर्मेंस दी थी. जबकि रिलायंस ग्रुप ने ‘वनतारा’ का लॉन्च भी इसी मौके पर किया था.

इन्हीं तीन दिन के भीतर दोनों की हल्दी की रसम, मेहंदी की रसम और संगीत की रसम का आयोजन होगा. इसके बाद शादी और रिसेप्शन भी मुंबई में ही होगा. शादी के ये फंक्शंस ‘जियो वर्ल्ड कंवेशन सेंटर’ और अंबानी परिवार के घर ‘एंटीलिया’ में होंगे. इसमें पारिवारिक रस्मों को घर में और रिसेप्शन को कंवेंशन सेंटर में किए जाने का अनुमान है.

दूसरे प्री-वेडिंग में क्रूज पर 4400 किमी का सफर

मार्च में मुकेश अंबानी ने गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका की शादी का प्री-वेडिंग फंक्शन किया था. इसमें मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स तक ने शिरकत की थी. वहीं कनाडा, स्वीडन और कतर के कई राजनेता, भूटान के राजा-रानी और इवांका ट्रंप भी इसमें पहुंचे थे. जबकि रिहाना से लेकर दिलजीत दोसांझ, शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान से परफॉर्मेंस दी थी. जबकि रिलायंस ग्रुप ने ‘वनतारा’ का लॉन्च भी इसी मौके पर किया था.

इन्हीं तीन दिन के भीतर दोनों की हल्दी की रसम, मेहंदी की रसम और संगीत की रसम का आयोजन होगा. इसके बाद शादी और रिसेप्शन भी मुंबई में ही होगा. शादी के ये फंक्शंस ‘जियो वर्ल्ड कंवेशन सेंटर’ और अंबानी परिवार के घर ‘एंटीलिया’ में होंगे. इसमें पारिवारिक रस्मों को घर में और रिसेप्शन को कंवेंशन सेंटर में किए जाने का अनुमान है.

दूसरे प्री-वेडिंग में क्रूज पर 4400 किमी का सफर

मार्च में मुकेश अंबानी ने गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका की शादी का प्री-वेडिंग फंक्शन किया था. इसमें मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स तक ने शिरकत की थी. वहीं कनाडा, स्वीडन और कतर के कई राजनेता, भूटान के राजा-रानी और इवांका ट्रंप भी इसमें पहुंचे थे. जबकि रिहाना से लेकर दिलजीत दोसांझ, शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान से परफॉर्मेंस दी थी. जबकि रिलायंस ग्रुप ने ‘वनतारा’ का लॉन्च भी इसी मौके पर किया था.

 

Related posts

हल्द्वानी, नैनीताल में आयोजित सहकारिता मेले में विभिन्न विभागों, मातृशक्ति द्वारा लगाए स्टॉलों का अवलोकन करने मुख्यमंत्री धामी पहुंचे

Uttarakhand Vidhansabha

मोहाली पुलिस का कड़ा अभियान: गैर-कानूनी माइनिंग पर सख्त कार्रवाई

Uttarakhand Vidhansabha

चमोली पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन लगाम’, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई

Uttarakhand Vidhansabha