खबर चमोली जिले की हेमकुंड साहिब की है जहां कपाट खुलने के बाद से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। अब तक 6000 से ज्यादा श्रद्धालु हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं। वही अटलाकोटी में आए हिमखंड का दीदार करने का मौका तीर्थ यात्रियों को मिल रहा है। यहां हिमखंड में अपनी तस्वीर खींचकर तीर्थ यात्री अपनी यात्रा को यादों में समेट रहे है। मार्ग में हिमखंड में आवाजाही करने में थोड़ी दिक्कतें जरूर हो रही है लेकिन यहां पर पुलिस के जवानों के द्वारा सुरक्षित आवाजाही श्रदालुओं को कराई जा रही है। वही यात्री भी व्यवस्थाओं से खासी खुश नजर आ रहे हैं।