“चार धाम यात्रा का आगाज: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही देश-विदेश से पहुंच रहे शिव भक्त”
प्रदेश में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है और जगह-जगह से शिव भक्त चार धाम यात्रा में पहुंचने के लिए देश व विदेश के कोने-कोने से उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं बुजुर्गों के साथ युवा भी लगातार चार धाम यात्रा में निकल पड़े हैं ऐसे ही एक युवक बद्रीनाथ और केदारनाथ के पैदल दर्शन करने के लिए इस साल भी निकल पड़े हैं जनपद पौड़ी के थलीसैंण ब्लॉक की मैरवा गांव के हरी सिंह बिष्ठ बद्रीनाथ और केदारनाथ की पैदल यात्रा के लिए निकल पड़े हैं पिछले वर्ष हरी सिंह बिष्ठ गंगोत्री धाम और यमनोत्री धाम की पैदल यात्रा पूरी कर चुके हैं ओर इस साल वो केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की पैदल यात्रा के लिए निकल पड़े हैं हरि सिंह ने कहा कि यह भोले की शक्ति है कि जो उन्हें पैदल यात्रा करने के लिए प्रेरित कर रही है उन्होंने कहा कि पिछली बार की यात्रा बहुत सुखद रही और प्रशासन द्वारा भी बहुत बेहतर सुविधा यात्रियों के लिए की गई थी इसके साथ ही स्थानीय लोगों का भी यात्रियों को बड़ा अच्छा सहयोग पिछले वर्ष मिला, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है किस वर्ष भी यात्रा बहुत सगत होगी और स्थानीय लोगों को लोगों का भी ऐसे ही यात्रियों को सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने युवाओं से फोन टीवी व सोशल मीडिया को छोड़कर भगवान भोले की शरण में जाने की अपील की है।