पिथौरागढ़ में जौलजीबी मेला एवं विकास प्रदर्शनी-2025 का शुभारंभ करने के साथ ही विभिन्न विभागों और महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर धारचूला में सैनिक विश्राम गृह के निर्माण की घोषणा भी की।

बचपन से इस मेले को निकट से देखने-समझने का अवसर मिला है। यह मेला हमारी समृद्ध संस्कृति, लोक परंपराओं, व्यापार और जनजीवन की जीवंत विरासत है, जिसके प्रति लोगों का स्नेह दशकों पुराना है।

आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी ने राज्य स्थापना दिवस पर कहा था कि “उत्तराखंड की आत्मा उसके मेलों और त्योहारों में बसती है”

इसी भावना को संकल्प बनाकर हम ‘एक जिला–एक मेला’ की परिकल्पना को धरातल पर तेजी से उतार रहे हैं, ताकि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को अधिक सशक्त, समृद्ध और विश्व पटल पर स्थापित किया जा सके।

इस अवसर पर माननीय विधायक Bishan Singh Chuphal जी, हरीश धामी जी, भाजपा के जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी जी भी उपस्थित रहे।
