मुख्यमंत्री धामी ने रजत जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर एफआरआई में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के देहरादून आगमन को लेकर एफआरआई, देहरादून में कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।

अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के उच्चतम मानक बनाए रखने एवं यातायात व्यवस्था सुचारु रखने तथा आमजन की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हमारा प्रयास है कि रजत जयंती वर्ष का यह ऐतिहासिक आयोजन पूरी गरिमा, अनुशासन और जनभागीदारी के साथ संपन्न हो।