देवभूमि की सांस्कृतिक चेतना को नई ऊर्जा देने वाली पावन धरा माँ नंदा देवी एवं गोल्ज्यू महाराज की पवित्र भूमि अल्मोड़ा में आयोजित विशाल रोड शो में देवतुल्य जनता का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ।

वरिष्ठजनों, मातृशक्ति, युवाओं एवं बच्चों से मिला स्नेह और असीम प्रेम हृदय को अभिभूत करने वाला है।

रोड शो में उमड़ा विशाल जनसमूह भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार की नीतियों और विकासपरक संकल्पों पर जनता के दृढ़ विश्वास का सशक्त प्रतीक है।


