देहरादून में शिक्षा विभाग के अंतर्गत “भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण-2025” कार्यक्रम का फ्लैग ऑफ किया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत मेधावी छात्रों को राष्ट्र की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और नवाचारों से रूबरू करवाने की शुरुआत की गई है।


हमारी सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्पित भाव से कार्य कर रही है।

इस शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत 240 मेधावी छात्र देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों का दौरा करेंगे। आप सभी से आग्रह है कि जहाँ भी जाएँ, उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करते हुए प्रदेश की लोक संस्कृति, लोक कला और यहाँ हुए नवाचारों को पूरे गर्व के साथ सबके सामने प्रस्तुत करें।

इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री Dr Dhan Singh Rawat जी उपस्थित रहे।

