वीर बाल दिवस के अवसर पर आढ़त बाजार, देहरादून स्थित गुरुद्वारा, श्री गुरु सिंह सभा में मत्था टेका और धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह तथा उनके चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

चारों साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास के साथ विश्व में भी वीरता और साहस का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।

उन्होंने मुग़ल शासकों द्वारा दिए गए प्रलोभन और भय के आगे झुकने से इनकार करते हुए धर्म, संस्कृति और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए वीरतापूर्वक शहादत स्वीकार की।

उनका बलिदान आज भी हमें साहस, सत्य और दृढ़ संकल्प के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।


