सरकार कैंचीधाम मेले को भव्य बनाने में जुटी है..मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद दावा किया जा रहा है कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं…कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने भी शाम को कैंचीधाम का निरिक्षण किया है और मेले को लेकर सभी तैयारियों की जानकारी ली है..इस दौरान श्रृधालुओं के लिये पानी और शटल सेवा की जानकारी ली है तो वहीं भीड़ बढने के दौरान पार्किंग की अन्य स्थानों पर व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिये हैं..नैनीताल एसएसपी ने इस दौरान कमिश्नर कुमाऊं को जानकारी दी कि फोर्स को लगा दिया गया है और सभी स्थानों से शटल लगाने के साथ कैंचीधाम को जीरो जोन के तौर पर रखा गया है। वहीं जिला प्रशासन ने कहा कि अगर किसी का स्वास्थ्य खराब होता है तो डाँक्टरों की तैनाती के साथ एम्बुलेंस को भी रखा गया है…कमिश्नर ने कहा है कि सभी अधिकारी मुस्तैदी से काम करें और मेले को बेहतर बनाएं..