कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस वार्ता कर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का सदन मे दिए बयान का समर्थन किया
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का सदन मैं दिए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि रावत ने दूसरी बार लोकसभा में अपनी सरकार के ऊपर अवैध खनन का आरोप लगाया है वहीं उन्होंने कहा कि सदन में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन सभी बातों पर मुहर लगाई है जिन बातों को कांग्रेस पिछले 8 सालों से कहते आई है। आगे उन्होंने सरकार से मांग की कि राज्य मैं खनन की क्या स्थिति है सरकार इस पर श्वेत पत्र जारी करे साथ ही साथ राज्य के अलग अलग हिस्सों में जो अवैध खनन हुआ है सरकार उसका भी ब्यौरा दे।