श्री केदारनाथ धाम की यात्रा में हर रोज हजारों श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। कठिन यात्रा मार्ग पर कई बार श्रद्धालु बीमार, चोटिल,भी हो रहे हैं, जिन्हें देवदूत बनकर रेस्क्यू में लगे DDRF के जवानों द्वारा समय पर सही स्थान पहुँचकर उन्हें मदद की जा रही है
वहीँ बृहस्पतिवार को अपराह्न 01 बजे जिला आपदा परिचालन केंद्र को सूचना प्राप्त हुई कि श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में गौरीकुण्ड घोड़ा पड़ाव के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक लड़की का पैर फैक्चर हो गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सूचना पर DDRF टीम गौरीकुंड द्वारा चोटिल यात्री छवि फरक्या पुत्री वीरेन्द्र फरक्या (उम्र-17)
निवासी-मध्यप्रदेश, को गौरीकुण्ड हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया। DDRF टीम गौरीकुण्ड द्वारा घायल लड़की को स्ट्रेचर के माध्यम से बस अड्डा तक लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया।