नई आधुनिक मशीन से राशन वितरण योजना राशन धारको के लिए मुसीबत बन गई है। हाल ही में जनपद हरिद्वार में ई पोस मशीन कि लॉन्चिंग कि गई थी ।
जिससे राशन वितरण प्रणाली को लेकर कोई धोखाधड़ी न हो सके। लेकिन आधुनिक मशीन विस्थापित होने के बाद कार्ड धारको के लिए मुसीबत का सबब बन गई है।
नई मशीन में कुछ कार्ड धारको के तो फिंगर प्रिंट ही मैच नहीं कर पा रहे है. मशीन में मौजूद आई कॉर्निया मैचिंग सिस्टम भी चालू नहीं हो पाया ऐसी स्थिति में कार्ड धारक घंटो लाइन में लगे हुए है
उसके बाद भी लोगो को राशन नहीं मिल पा रहा है. सरकार द्वारा करोड़ों रुपए कि लागत से लॉन्च कि गई ई पोस मशीन तकनिकी खामियों का शिकार हो गई हैं. ऐसी स्थिति में गरीबों को मिलने वाला राशन उन तक नहीं पहुंच पा रहा है जिससे लोगों में भारी रोष है