10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
टेक्नोलॉजी

Earbuds में कम- ज्यादा आती है आवाज? फेंकने से पहले तुरंत करें ये काम

एक समय के बाद दोनों ईयरबड्स से अलग-अलग या आवाज कम आने का इशू शुरू हो ही जाता है. ऐसे में कई बार ईयरबड्स को फेंकने का मन करता है या इसी से काम चलाना पड़ता है. लेकिन अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा, आप ईयरबड्स के साउंड को ठीक कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी सर्विस सेंटर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

दोनों ईयरबड्स में एक जैसी आवाज नहीं आती है तो आप इस तरीके से अपने फोन में सेटिंग कर सकते हैं और इस परेशानी को ठीक कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी को भी ठीक कर सकते हैं.

फोन में करें ये सेटिंग

इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं, सेटिंग में जाने के बाद आपको एक्सेसबिलिटी का ऑप्शन होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें, अब यहां पर आपको साइंड एन्हांसमेंट का ऑप्शन शो होगा. इसमें कनेक्टेड ऑडियो को मिडल में सेट करें. इसके बाद आपको दोनों ईयरबड्स में एक जैसी आवाज हो सुनाई देगी. इसके अलावा अगर आप अपने ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी को ठीक करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए ट्रिक को फॉलो करें.

ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी

ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी को बेहतर करना है तो आपको गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप इंस्टॉल करना होगा. Wavelet headphone specific EQ ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपके ईयरबड्स की साउंड की क्वालिटी बदलाव देखने को मिलेगा. इसके बाद ऐप ओपन करें और लेगेसी मोड को ऑन कर दें. इसके अलावा AutoEQ और Graphic Equalizer के ऑप्शन को भी टर्न ऑन करें.

ऊपर बताई गई ट्रिक को आजमाने के बाद आपको ईयरबड्स में कम-ज्यादा आवाज आने की समस्या या बेकार साउंड क्वालिटी ठीक हो जाएगी. इससे आपका नए ईयरबड्स खरीदने का खर्च बच जाएगा और आप मजे से कॉलिंग और गाने सुनने का मजा ले सकेंगे.

Related posts

Dark Web पर लीक हुआ NEET का पेपर, क्या जालसाजों तक पहुंच सकती है पुलिस?

Uttarakhand Vidhansabha

1000 रुपये से कम में मिल रहे हैं ब्रांडेड स्ट्रेटनर, हर दिन बनाएं अलग हेयर स्टाइल

Uttarakhand Vidhansabha

महाराष्ट्र में हिंसक हुआ मराठा आंदोलन, NCP विधायक के घर पर पहले की पत्थरबाजी फिर लगा दी आग

Uttarakhand Vidhansabha