Local & National News in Hindi

आठ हैली कम्पनीयाँ भरेंगी केदारनाथ के लिए उड़ाने

0 21

केदारनाथ धाम के लिए संचालित होने वाली सभी 8 हैली कम्पनीयाँ केदारघाटी मे पहुँच चुकी है, तो वही डीजीसीए द्वारा 8 हैली कम्पनियों की तकनीकी सुरक्षा मानकों की जाँच भी शुरू कर दी है, जबकि 2 मई से सभी हैली अपनी उड़ाने केदारनाथ के लिए सुचारू कर देंगीं।

 

आपको बता दें कि केदारघाटी के गुप्तकाशी, फाटा व शेरसी के विभिन्न हैलीपेडों से आठ कम्पनीयो द्वारा केदारनाथ धाम के लिए यात्रियों की सेवा की उड़ाने 2 मई से प्रारंभ होंगी।

 

 

जिला पर्यटन अधिकारी/ हैली नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि श्री केदारनाथ यात्रा के दौरान आठ हैली कम्पनियों द्वारा नियमित रूप से गुप्तकाशी, फाटा और शेरशी से अपनी सेवाएं दी जाएंगी, उन्होंने बताया कि डीजीसीए द्वारा सभी हैली कम्पनीयो का नियमानुसार जाँच शुरू कर दी गई है, डीजीसीए की अनुमति के बाद उड़ाने शुरू हो जायेंगी।उन्होंने बताया कि फिलहाल जून माह तक की हैली टिकटें बुक हो चुकी है।

 

वहीं हैली नोडल अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के लिए हैली टिकटें केवल IRCTC की आधिकारिक वेबसाइड पर ही बुक की जाती

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.