गौचर (चमोली) में आयोजित राज्य स्तरीय किसान दिवस के अवसर पर आदरणीय केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री Shivraj Singh Chouhan जी के साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों से संवाद किया। इस दौरान मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत 88 हजार किसानों को ₹65.12 करोड़ की बीमा राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।


साथ ही कृषि एवं इससे जुड़े विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को आत्मा योजना के अंतर्गत ‘किसान भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित किया। रिवर्स पलायन को बढ़ावा देते हुए कृषि क्षेत्र में नवाचार, आत्मनिर्भरता और उल्लेखनीय योगदान देने वाले किसानों एवं किसान समूहों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया।


कार्यक्रम में PMGSY-4 योजना के अंतर्गत राज्य की 309 बसावटों को जोड़ने के लिए 1228.2 किमी सड़कों के निर्माण के लिए ₹1706.94 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने के साथ ही ₹100 करोड़ की लागत से ‘क्लीन प्लांट सेंटर’ स्थापित किए जाने तथा घेरबाड़ योजना के लिए ₹90 करोड़ का अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराने व कीवी पर उत्तराखंड में सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री जी का हृदय से आभार !


आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार किसान हितों के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी, माननीय विधायक अनिल, नौटियाल जी, भूपाल राम टम्टा जी, भाजपा के माननीय जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल जी समेत अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

