Local & National News in Hindi

“उत्तराखंड में पहली स्मार्ट आंगनवाड़ी: पौड़ी में बच्चों को मिल रही आधुनिक शिक्षा और सुविधाएं”

0 19

मंडल मुख्यालय पौड़ी में प्रदेश की पहली स्मार्ट आंगनवाड़ी का संचालन किया जा रहा है। यह आंगनवाड़ी बच्चों के लिए न केवल एक शिक्षा केंद्र है, बल्कि एक ऐसा स्थान बन गया है जहां वे खेल-खेल में सीखने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

आंगनवाड़ केंद्र की सुपरवाइजर गीता देवी ने बताया कि इस स्मार्ट आंगनवाड़ी में आधुनिक संसाधनों और डिजिटल उपकरणों की मदद से बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया जाता है। उन्होंने कहा,

बच्चे अब खेल-खेल में नई चीजें सीख रहे हैं, जिससे उनमें सीखने की ललक बनी रहती है। गीता देवी का मानना है कि इस तरह की स्मार्ट आंगनवाड़ी हर गांव में होनी चाहिए ताकि बच्चों का प्रारंभिक विकास और भी बेहतर तरीके से हो सके।

जिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने जानकारी दी कि यह स्मार्ट आंगनवाड़ी निजी संस्था के सहयोग से विकसित की गई है। उन्होंने कहा, यह प्रदेश की पहली स्मार्ट आंगनवाड़ी है, जिसमें डिजिटल क्लासरूम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। बच्चे यहां आधुनिक तकनीकों के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में अन्य आंगनवाड़ियों को भी इस तरह से स्मार्ट और आधुनिक बनाया जाएगा। भविष्य में यह प्रदेश में बाल शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.