नानकमत्ता (ऊधम सिंह नगर) में भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता का शिलान्यास, नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण और ऑफ-रोड साइकिलिंग को भी फ्लैग ऑफ किया।


साथ ही गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की अरदास की।


इस दौरान निःशुल्क कोचिंग सेंटर, नानकमत्ता को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने और खटीमा बस स्टेशन का नाम महाराणा प्रताप जी के नाम पर करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।


जनजातीय समाज प्रदेश का गौरव है। उनके सशक्तिकरण हेतु PM-JanJati Unnat Gram Abhiyan के तहत 128 गांवों में स्वास्थ्य-शिक्षा सुविधाएं मजबूत की जा रही हैं।

विभिन्न योजनाओं से छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


इस अवसर पर माननीय विधायक गोपाल सिंह राणा जी, जिलाध्यक्ष श्री कमल जिंदल जी सहित अनेक सम्मानितजन उपस्थित रहे।
