हरिद्वार में ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे की लड़ाई 1977 से सिख समुदाय के लोग लड़ रहे हैं। परंतु 9 नवंबर 2000 में उत्तराखंड राज्य बनने के बाद इस लड़ाई ने एक नया मोड़ ले लिया और पिछले एक साल से सिखों के इस आंदोलन ने तेजी पकड़ी है जान गोदड़ी गुरुद्वारा के अध्यक्ष हरजीत सिंह दुआ ने कहा कि हरिद्वार में पिछले नौ महीने से सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की याद में ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा बनाने की मांग को लेकर सिख समुदाय के विभिन्न संगठन आंदोलनरत हैं।
एक तरफ गुरुद्वारा को लेकर मामला दो सरकारों के बीच है वही बराबर में भाजपा के सतपाल महाराज ने लीज पर जमीन ले रखी है तो कहीं ना कहीं सरकार का दोगलापन यहां पर नजर आता है हम अल्पसंख्यक होने के कारण लाचार है आप को बता दे कि हरिद्वार में प्रेमनगर आश्रम के पास उत्तरी गंगनहर के किनारे पिछले कई सालौ से सिख समाज के लोग धरने पर बैठे हुए हैं। यहां स्थित पौने छह बीघा भूमि में सिख समाज ने निशान साहिब और दरबार साहिब की स्थापना भी कर दी है और पिछले साल के चार अक्तूबर से यहां पर लगातार गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ और शबद कीर्तन हो रहा है।