हरीश रावत ने गोल्ज्यू मंदिर में लगाई भाजपा के खिलाफ न्याय की अर्जी, भाजपा ने जताई थी आपत्ति कांग्रेस ने किया पलटवार
पूर्व सीएम हरीश रावत के गोलज्यू मन्दिर मे अर्जी लगाने पर भाजपा ने कहा था कि हरदा कोई सिद्ध पुरुष नही है जो कहे और वह लकीर बने। राजनीति मे बेशक, उनके चौंकने वाले फैसले सनातनियों के लिए आहत करने वाले भी रहे, लेकिन गोलज्यू महाराज न्याय के देवता माने जाते है। गोलज्यू देवता गुण दोष के आधार पर ही न्याय करते हैं।
वहीं बीजेपी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में जुम्मे की नमाज और 2022 में मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर झूठ गढ़ा। क्योंकि भाजपा ने विकास कार्य तो किए नहीं.विकास के नाम पर उनको वोट नहीं मिलते इसीलिए भाजपा ने झूठ का रास्ता चुना। लेकिन अभी तक कोई ये साबित नहीं कर पाया कि कांग्रेस की सरकार ने जुम्मे की नमाज की छुट्टी का आदेश जारी किया था। और इसलिए हरीश रावत ने इंतजार करने के बाद न्याय के देवता के दरबार में अर्जी लगाई।