19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

गो रक्षा के लिए सड़क पर उतरे हिंदू संगठन, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन

इंदौर। गो वंश की तस्करी के विरोध में हिंदू संगठनों ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत, बजरंग दल गो रक्षा विभाग के साथ विभिन्न इकाइयों के सदस्यों ने भाग लिया।इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। गो रक्षा के लिए ज्ञापन में विभिन्न बिंदुओं का उल्लेख किया गया।

विहिप मालवा प्रान्त के मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि गो माता के बिना भारतीय संस्कृति की कल्पना नहीं की जा सकती है। गाय हम सभी के लिए पूजनीय है। वैज्ञानिक रूप से भी गौवंश का अपना महत्व है। गो हत्या अपराध भी है। देखने में आ रहा है कि पिछले दिनों प्रदेश में गो तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। गो हत्या के भी कई विषय सामने आए हैं।

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती गोवंश हत्या और तस्करी को रोकने के लिए ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ा क़ानून बनाए जाने की आवश्यकता है। साथ ही आने वाली ईद पर गोवंश परिवहन व गो हत्या न हो इस ओर भी प्रशासन ध्यान दे।

शर्मा के अनुसार इन्हीं विषयों को लेकर, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ( गोरक्षा विभाग ) द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक साथ दिया। इस कार्यक्रम में संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्‍या में हिन्दू समाज के लोग भी उपस्थित रहे।

Related posts

MP में बाघों की मौत पर सियासत, कमलनाथ ने X पर लिखा – शिकारियों और तस्करों की भूमिका की हो जांच

Uttarakhand Vidhansabha

डिंडौरी जिले में तेज बारिश के बीच झोपड़ी पर गिरी बिजली, मां और दो बच्चों की मौत

Uttarakhand Vidhansabha

एक छोटी सी गलतफहमी से परिवार से बिछड़ी 2 साल की बेटी, कुछ घंटों में माता-पिता को मिली

Uttarakhand Vidhansabha