11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
टेक्नोलॉजी

बिजली बचत के ये हैं 3 फॉर्मूले, फॉलो करने पर आएगा हाफ बिल

महंगाई के दौर में गर्मी में आने वाले लंबे चौड़े बिजली के बिलों ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. जिनके घर में दो एसी चलते हैं उनका बिल 10 हजार रुपए महीने से कम नहीं आता है. ऐसे में गर्मी के मौसम में मिडिल क्लास फैमिली का बजट बिगड़ जाता है.

आज हम आपके लिए बिजली बिल आधा करने के तीन फॉर्मूले लेकर आए हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने बिजली के बिल को आधा कर सकते हैं, जिससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा और आपके पैसे भी बचेंगे.

AC में करें ये बदलाव

सबसे ज्यादा बिजली का यूज एयर कंडीशनर करते हैं, गर्मी के मौसम में लोग ठंडक के लिए 20-20 घंटे एयर कंडीशनर चलाते हैं. ऐसे में महीने में एक एयर कंडीशनर 3 से 4 हजार रुपए की बिजली कंज्यूम करता है. अगर आपको बिजली का बिल कम करना है तो आपको अपने यहां इन्वर्टर एयर कंडीशनर यूज करना चाहिए. जो कि बिजली की खपत कम करता है.

सीलिंग फैन में करें बदलाव

अभी तक बाजार में जो सीलिंग फैन आते थे वो 70 से 120 वॉट तक के आते थे, लेकिन अब बाजार में BLDC फैन आ गए हैं. जो कि 32 वाट के होते हैं . आपको बता दें BLDC फैन पुराने फैन के मुकाबले आधी से कम बिजली यूज करते हैं और इनकी स्पीड और हवा देने की क्षमता भी अधिक होती है.

माइक्रोवेव ओवन में करें ये काम

अगर आप किचन में माइक्रोवेव ओवन यूज करते हैं तो इस बात को ध्यान से पढ़ना चाहिए. दरअसल यूजर्स माइक्रोवेव ओवन को यूज करने के बाद उसका स्विच ऑफ नहीं करते हैं. ऐसे में माइक्रोवेव ओवर बिजली की खपत करता रहता है और आपका मीटर लगातार चलता रहता है. इसलिए जब माइक्रोवेव ओवन का काम खत्म हो जाए तो आपको इसका स्विच ऑफ कर देना चाहिए. आप इन फॉर्मूलों को अपनाने से न केवल बिजली की बचत कर सकते हैं बल्कि पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने में योगदान कर सकते हैं.

Related posts

Google Maps पर डालें अपने घर, दफ्तर या दुकान का एड्रेस, ये है तरीका

Uttarakhand Vidhansabha

AI चिप शादी के वीडियो को बनाएगी लाइव जैसा, साथ ही एडिटिंग का टाइम होगा कम

Uttarakhand Vidhansabha

Jio Plans: यूजर्स पर महंगाई की ‘दोहरी मार’, अब इन प्लान्स में नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा

Uttarakhand Vidhansabha