11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

बरेली में धार्मिक स्थल में घुसकर तोड़ी मूर्तियां, हिंदू संगठनों में आक्रोश; भारी पुलिसबल तैनात

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर अराजक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल में घुसकर तोड़फोड़ की है. बदमाशों ने मंदिर में लगी मूर्तियों को खंडित कर दिया है और मंदिर में रखे सामान को उलट पुलट दिया है. यह घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित मंडी समिति में शनिवार देर रात हुई है, हालांकि लोगों को जानकारी रविवार की सुबह हुई. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की खबर मिलने के बाद विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं.

उधर, पुलिस ने भी हर हाल में शांति कायम रखने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. पुलिस के मुताबिक, धार्मिक स्थल में सोमवार से शुरू हो रहे सावन महीने की तैयारी जोर शोर से हो रही थी. देर रात मंदिर के पुजारी एंव अन्य लोग अपना काम निपटाकर सोने चले गए. इसी दौरान कुछ अराजक तत्व धार्मिक स्थल में घुसे और तोड़फोड़ शुरू कर दी. रविवार की सुबह जब कुछ श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो उन्हें मंदिर में सारा सामान बिखरा मिला.

हिरासत में लिए गए संदिग्ध

वहीं देव प्रतिमाएं भी खंडित दिखीं. इसके बाद श्रद्धालुओं ने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी. देखते ही देखते मंदिर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही सीओ समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इज्जत नगर थाना पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.

एक सप्ताह पहले से चल रही थी सावन की तैयारी

उधर, सीओ ने बताया कि इस घटना के संबंध में आरोपियों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही सभी आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया जाएगा. श्रद्धालुओं ने बताया कि इस मंदिर से हजारों लोगों की आस्था जुड़ी है. सावन के महीने में यहां लगातार धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं. इसके लिए एक सप्ताह पहले से ही तैयारी चल रही थी. इस बीच अराजक तत्वों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की है. उधर, पुलिस ने बताया कि किसी को भी लोगों की आस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

Related posts

NEET के बाद UGC-NET में भी गड़बड़ी… अखिलेश यादव ने कहा- देश के खिलाफ बड़ी साजिश, ऐसे समझाया

Uttarakhand Vidhansabha

दुल्हन बन ससुराल में एंट्री और फिर करती थी ‘कांड’, प्रेमी को भाई बनाकर फंसाती थी शिकार

Uttarakhand Vidhansabha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शी सोच ने उत्तराखंड को एक और ऐतिहासिक सौगात दी है

Uttarakhand Vidhansabha