19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

जबलपुर में एक युवक को अजगर ने जकड़ा, निगलने की करने लगा कोशिश, ग्रामीणों ने तलवार से काटकर बचाई जान

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक युवक को अजगर ने जकड़ लिया। इसके बाद वह युवक को निगलने की कोशिश कर रहा था युवक ने अजगर की पकड़ से छूटने की काफी कोशिश की, लेकिन वह छूट नहीं सका तो जोर-जोर से चिल्लाने लगा। मौके पर ग्रामीण पहुंचे और तलवार से अजगर को काटकर युवक की जान बचाई है। यह घटना कल्याणपुर गांव की है, घटना 17 जुलाई की बताई जा रही है। लेकिन घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अजगर की पकड़ में फंसे युवक ने काफी संघर्ष किया लेकिन अजगर की पकड़ से वह निकल नहीं पा रहा था। इसके बाद मदद के लिए युवक चिल्लाने लगा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को अजगर की पकड़ से निकालने की कोशिश की, लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाए तो तलवार से अजगर को ग्रामीणों ने मार डाला।

युवक की जान बचाई युवक राम मंडला जिले से कल्याणपुर आई एक बारात में आया था और यहां पर सुबह शौच के लिए गया था। तभी अजगर ने उसे जकड़ लिया था, अजगर युवक को जमीन पर गिराकर उसकी गर्दन तक पहुंच गया और उसे निगलने की कोशिश कर रहा था। युवक ने अपनी जान बचाने के लिए अजगर का मुंह पकड़ लिया था।

Related posts

पानी के टैंकर को लेकर पार्षद और रहवासियों में मारपीट, थाने पहुंचा मामला

Uttarakhand Vidhansabha

जीजा-साली के प्रेम संबंधों में रोड़ा बना पति, तो रास्ते से हटवाने के लिए रची साजिश, दोनों गिरफ्तार

Uttarakhand Vidhansabha

कर्मचारी चयन मंडल परीक्षा: हाईकोर्ट ने 27% आरक्षण की याचिका की खारीज, OBC अभ्यार्थियों की नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ

Uttarakhand Vidhansabha