19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

मुरैना में फंदा डालकर रील बना रहे बच्चे की दम घुटने से हुई मौत, फांसी लगाकर तड़पने की कर रहा था एक्टिंग

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में गले में फंदा डालकर रील बना रहे एक छात्र की दम घुटने से मौत हो गई है, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यह घटना मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र की है। शनिवार की शाम को लेन रोड़ पर खाली पड़े प्लॉट पर कुछ बच्चे खेल रहे थे, जिसके बाद शीशम के पेड़ पर फंदा लगाकर एक बच्चा तड़पने की एक्टिंग कर रहा था और दूसरा बच्चा वीडियो बना रहा था अचानक बच्चे का दम घुटने लगता है और वैसे ही वह तड़पने लगता है।

लेकिन वीडियो बना रहे बच्चों को लगता है कि वह एक्टिंग कर रहा है। देखते ही देखते बच्चा बेहोश हो जाता है और उसके बाद वहां पर मौजूद अन्य बच्चे भाग जाते हैं, वीडियो बनाने वाला बच्चा भी मोबाइल वहीं छोड़कर भाग जाता है। घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और फंदे से उतार कर बच्चे को सीधे अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टर और नर्स ने उसे मृत घोषित  कर दिया।

अंबाह थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, मृतक बच्चा सातवीं कक्षा में पढ़ता था और घर के सामने खाली पड़े प्लॉट पर खेलने के लिए चला गया था

Related posts

उज्‍जैन में गंगा दशहरा पर पेशवाई में दिखा सिंहस्थ महाकुंभ जैसा नजारा

Uttarakhand Vidhansabha

पूर्व मंत्री इमरती देवी पर जातिगत और अभद्र कमेंट : दो थानों में मामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

Uttarakhand Vidhansabha

जबलपुर दोहरे हत्याकांड में फरार नाबालिग को हरिद्वार से पकड़ा, मास्टर माइंड फरार

Uttarakhand Vidhansabha