क्रोंच पर्वत पर विराजमान भगवान कार्तिकेय स्वामी जी की चल विग्रह मूर्ति आजकल बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर है।तो वहीँ भगवान बद्रीविशाल के दर्शन के बाद कार्तिकेय स्वामी जी की मूर्ति के साथ भक्तों ने पवित्र बसुधारा में जाकर स्नान भी किया।
कार्तिक स्वामी मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम नेगी ने बताया कि 3 मई को भगवान कार्तिकेय स्वामी जी की चल विग्रह मूर्ति यात्रा बसुधारा स्नान को पहुँची, यहाँ स्नान के बाद यात्रा आज 4 मई को वापस अपने मन्दिर क्रोंच पर्वत पहुँचेगी।
तो वहीँ कल 5 जून से 15 जून तक कार्तिक स्वामी मंदिर में 11 दिवसीय भव्य महायज्ञ, हवन, पाठ, पूजा का आयोजन शुरू होगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में महायज्ञ में पहुँचने की भी अपील की है।