लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटाये जाने का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है, एक तरफ जहां कॉंग्रेस लगातार टोल के मुद्दे को लेकर आंदोलनरत है, तो वहीं उत्तराखंड रीजनल पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है। जहां एयरपोर्ट टेक्सी यूनियन से जुड़े सैकड़ों टैक्सी चालकों ने भी अपना समर्थन देकर आंदोलन को ओर भी मजबूत करने का काम किया।
बता दें कि लच्छीवाला टोल प्लाजा पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है, ओर टोल हटाये जाने की मांग की मांग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज कॉंग्रेस व उत्तराखंड रीजनल पार्टी ने टोल प्लाज़ा पर धरना प्रदर्शन कर आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।
आरोप है कि टोल प्लाजा हादसों का टोल बन चुका है, साथ ही यह हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में बनाया गया है, जहां आये दिन हाथी रॉड क्रॉस करते हैं। इसके अलावा गढ़वाल से आने वाले लोग मात्र 5 किलोमीटर ही इस हाईवे का इस्तेमाल करते हैं। जबकि उनसे पूरा टोल वसूला जाता है, जो कि नियम विरुद्ध है, जिसको जल्द यहां से हटाया जाये, नही तो कॉंग्रेस इसका अपने आंदोलन को उग्र रूप देने को मजबूर होगी। वहीं धरना प्रदर्शन स्थल पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने पहुंच एनएच ए आई कार्यालय में ताला बन्दी की भी चेतावनी दी।