Local & National News in Hindi

बच्ची को पीटने वाली टीचर पर कार्यवाही न होने पर चौकी पहुंचे विधायक

0 8

रुद्रपुर के रम्पुरा में स्कूल में टीचर द्वारा कक्षा 4 की चतरसे की गई मारपीट मामले में कारवाही न होने रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा समर्थकों के साथ रम्पुरा चौकी पहुंचे और उन्होंने एसआई प्रियांशु जोशी से कक्षा 4 की छात्रा के साथ शिक्षिका द्वारा स्कूल में की गई बेहरमी से मारपीट के मामले में जानकारी लेकर कारवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों को अपना रवैया बदलना होगा, पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। विधायक शिव अरोरा ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि आरोपी टीचर और प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई कराई जायेगी। चाहे कितना भी दबंग या पहुंच वाले स्कूल प्रबंधन उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की हठधर्मिता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने कहा कि बच्चों को इस तरह नहीं पीटना चाहिए। हां बच्चे होम वर्क या पढ़ाई में कमजोर है तो उनको डांटना चाहिए। उनके परिजनों को स्कूल बुला कर बताना चाहिए। जिस तरह बच्ची को पीटा है, गलत है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। विधायक ने शिक्षा अधिकारी को ऐसे स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.