19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
व्यापार

आंध्र प्रदेश को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, विकास के लिए दिए 15,000 करोड़ रुपए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को संसद में केंद्रीय बजट पेश करते हुए बड़ा ऐलान किया. वित्त मंत्री ने आंध्र प्रदेश के लिए 15,000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. इसके जरिए राज्य का विकास किया जाएगा. लोकसभा चुनाव में गठबंधन पार्टियों के साथ मिलकर दोबारा सरकार बनाने के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी मोदी सरकार की सबसे बड़ी सहयोगी चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी के राज्य के लिए खास ऐलान किया जाएगा, इसकी झलक मंगलवार को संसद में पेश किए गए आम बजट में देखने को मिली.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भविष्य के वर्षों में आंध्र प्रदेश में विकास के लिए अतिरिक्त राशि के साथ 15,000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. उनकी पूरी कोशिश है कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत वे अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे. राज्य की जरूरत को समझते हुए सरकार कई बहुपक्षीय विकास एजेंसियों के जरिए विशेष वित्तीय सहायता की सुविधा प्रदान करेगी.

इन चीजों पर खर्च होगा पैसा

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार की प्राथमिकता पोलावरम सिंचाई परियोजना को जल्द से जल्दा पूरा करने की है. चूंकि ये आंध्र प्रदेश और उसके किसानों की जीवन रेखा है, इसलिए वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में राज्य के लिए जारी किए गए धन का काम इसमें लगाया जाएगा. इससे देश की खाद्य सुरक्षा में मदद मिलेगी.

औद्योगिक विकास को दिया जाएगा बढ़ावा

आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे के लिए धन मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम-चेन्नई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और हैदराबाद-बैंगलोर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा, जैसे- पानी, बिजली, रेलवे और सड़कों पर खास फोकस होगा. इसके अलावा आर्थिक विकास के लिए पूंजी निवेश के लिए अतिरिक्त धन भी मुहैया कराया जाएगा.

Related posts

दतिया पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती के समर्थन में की सभा

Uttarakhand Vidhansabha

मैगी बनाने वाली कंपनी का कमाल, हर दिन कमाए इतने करोड़

Uttarakhand Vidhansabha

नहीं बिकेगा Haldiram’s, अटकलों पर लगा विराम, देश का आम आदमी बनेगा मालिक

Uttarakhand Vidhansabha