विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट बीते 02 मई में देश दुनिया के श्रद्धालुओं के दर्शनों को खोल दिए गए हैं।कपाट खुलते ही हर रोज हजारों भक्त बाबा के दर्शन कर रहे हैं।
जबकि बीते 24 घण्टों के दौरान 16524 पुरषों, 9346 महिलाओं एंव 310 बच्चों सहित कुल 26180 श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किये।
वहीँ 2 मई से 5 मई तक बीते इन चार दिनों में श्री केदारनाथ धाम में 1,05,879 श्रद्धालुओं ने आकर दर्शन कर लिए है।
केदारनाथ धाम में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या से साफ दिखता है कि यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई।