11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
टेक्नोलॉजी

WhatsApp पर बिना इंटरनेट शेयर होंगी मूवी और फाइल्स, iPhone जैसा मजा मिलेगा

अगर आप वॉट्सऐप के जरिए किसी मूवी या फाइल को दूसरे फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इंटरनेट की जरूरत जरूर पड़ती है. लेकिन बहुत जल्द ही आपको वॉट्सऐप के जरिए दो स्मार्टफोन के बीच फाइल ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा एक नए फीचर पर काम कर रही है. इसके तहत लोगों को वॉट्सऐप के जरिए परिवार और दोस्तों को कोई भी मीडिया फाइल भेजने के लिए डेटा की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह फीचर iPhone AirDrop फाइल शेयरिंग फीचर की तरह काम करेगा.

वॉट्सऐप के अपडेट्स और नए फीचर्स पर नजर रखने वाले पोर्टल वाबीटाइंफो के मुताबिक, वॉट्सऐप iOS ऐप के लिए एक नए फाइल शेयरिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. यह फीचर बिना इंटरनेट कनेक्शन के फाइल शेयर करने की सुविधा देगा. नया फीचर आईफोन के फेमस AirDrop की तरह काम करेगा. आइए जानते हैं कि ये फीचर कैसे काम करेगा.

WhatsApp File Transfer: ऐसे काम करेगा नया फीचर

वॉट्सऐप के नए फीचर के जरिए डॉक्यूमेंट्स, फोटो, वीडियो और दूसरी फाइल्स को वॉट्सऐप अकाउंट पर शेयर करना आसान हो जाएगा. इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं रहेगी. iOS के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन 24.15.10.70 अपडेट में इस नए फीचर की पहचान की गई है. यह फीचर एंड्रॉयड में नियरबाई डिवाइस डिटेक्शन के बजाय QR कोड के जरिए फाइल ट्रांसफर करेगा.

टेस्टिंग फेज में है वॉट्सऐप फाइल शेयरिंग फीचर

वॉट्सऐप के नए फाइल शेयरिंग फीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है. कंपनी ने ऑफिशियली इस फीचर के रिलीज आदि के बारे में खुलासा नहीं किया है. कयास हैं कि जब यह फीचर पूरी तरह तैयार हो जाएगा तब इसे सभी लोगों के लिए जारी किया जाएगा.

इससे एक-दूसरे के साथ फाइल शेयर करने में आसानी होगी. कई बार मोबाइल के नेटवर्क काम नहीं करते हैं. ऐसी स्थिति में वॉट्सऐप का नया फीचर फाइल शेयर करना काफी आसान बना देगा.

फाइल ट्रांसफर करना होगा आसान

रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स एंड्रॉयड या iOS प्लेटफॉर्म पर फाइल शेयर कर सकेंगे. इसमें यह दिक्कत नहीं रहेगी कि जिसे आप फाइल शेयर कर रहे हैं वो एंड्रॉयड यूजर है या फिर iOS यूजर. वॉट्सऐप यूजर्स की मजबूत प्राइवेसी के लिए जाना जाता है, इसलिए दो लोगों के बीच होने वाला फाइल ट्रांसफर भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगा.

Related posts

धमाल मचाने आ रहा रियलमी का नया फोन, लॉन्च से पहले फीचर्स कंफर्म

Uttarakhand Vidhansabha

Instagram पर ऐड लगाना चाहते हैं? फॉलो करें ये स्टेप्स

Uttarakhand Vidhansabha

बिना परमिशन कोई भी Switch Off नहीं कर पाएगा आपका फोन, ऐसे एक्टिवेट करें पासवर्ड

Uttarakhand Vidhansabha